उत्तराखंड
नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों में जुटी श्रीराम सेवक सभा, इस गांव से लाया जाएगा कदली वृक्ष
नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं अगले महीने होने वाले मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है इस बार कदली वृक्ष निकटवर्ती ग्राम जलालगांव से लाया जाएगा सभी पदाधिकारी आयोजन की तैयारियों को लेकर जुट गए हैं बता दें कि इस बार कोविड के चलते ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव सादगी से मनाया जाएगा। पदाधिकारियों द्वारा जल्द ही बैठक कर धार्मिक आयोजन की रूपरेखा तय की जाएगी। इधर श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी ने कहा कि 11 से 17 सितंबर तक नंदा देवी महोत्सव मनाया जाएगा फिलहाल बैठक में यह तय किया गया है कि इस वर्ष कदली वृक्ष जलालगांव निवासी गंगा सिंह बिष्ट और तारा सिंह बिष्ट के घर से लाया जाएगा।