उत्तराखंड
नगर पंचायत क्षेत्र में टूटी सड़क बनी लोगों के लिए जी का जंजाल, अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौन।
मुकेश कुमार
लालकुआ नगर पंचायत में इन दिनों लगातार अव्यवस्था देखने को मिल रही है नगर में इन दिनों आप जहां भी नजर डालेंगे या तो कचरे का ढेर नजर आएगा या फिर टूटी सड़कें नजर आऐगी इतना ही नही दिन दोपहर मवेशी सड़कों पर अपना डेरा जमाए दिखाई देंगे हालात को सुधारने के लिये न तो अधिकारी गंभीर है और ना यहा के जनप्रतिनिधि जिनको जनता ने नगर विकास के लिए चुनकर भेजा है अब किस पर जनता विश्वास करे जब अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौन है तो इनकी कौन सुनेगा ज्यादातर लोग अब अपनी परेशानी से निजात पाने खुद काम करते भी नजर आ जाते हैं ऐसे में जनप्रतिनिधियों के ऊपर जो जवाबदेही है अगर वो पूरा नही करते ऐसे में नगरवासी करे तो करे क्या।
चलो आपको नगर पंचायत वार्ड एक अम्बेडकर नगर की तस्वीर दिखाते है जो बता रही है विकास गंगा कितनी नगर में बह रही है यहां कि एक सड़क जो बीते दो माह पूर्व जलसंस्थान द्वारा पाइपलाइन बदलने के लिए खोदी गई जो अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई एक तो उखड़ी सड़क और ऊपर से गंदे पानी कि निकासी ना होने के कारण नाली का पानी सड़क पर बह रहा है नाली का पानी भरने की वजह से तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है वही दो महीने से उखड़ी सड़क नही बनने से लोगों को जानमाल का खतरा तथा दुर्घटना की आशंका बनी हुई सड़क के गड्ढो से बच्चे चोटिल हो रहे है साथ ही जान का जोखिम भी बना हुआ है ऐसे मे इस रास्ते पर कम से कम जनप्रतिनिधि मुरूम डालने का काम तो करा सकते है मगर वो भी होते दिखाई नहीं दे रहे है वही इस सड़क से रोजाना कालोनीवासियों कि आवाजाही होती है तथा उनकी दोपहिया गाड़िया बड़ी मुश्किल से निकलती है रात में लोग अपने वाहन रामभरोसे खड़े कर रहे है उखड़ी सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया है सड़क की खस्ता हालत देखकर इसपर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है वही इससे वार्डवासियों में आक्रोश छाया हुआ है, बावजूद विकास का राग अलापने वाले जनप्रतिनिधि और अधिकारी सड़क की दुर्दशा देखने के बाद भी अनदेखा कर रहे हैं।