उत्तराखंड
जोशीमठ (उत्तराखंड) भव्य त्रिमुंडिया मेले का हुआ समापन, हजारों की संख्या में दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालू, देखें वीडियो
जोशीमठ
रिपोर्ट नवीन भंडारी
त्रिमुंडिया मेला का हुआ समापन, हजारों लोगों ने की शिरकत।
जोशीमठ। हर वर्ष की भांति तरह इस वर्ष भी जोशीमठ के भगवान नरसिंह मंदिर में त्रिमुंडिया मेले का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि त्रिमूंडिया मेले का आयोजन हर साल भगवान बद्री विशाल जी के धाम के कपाट खुलने से पूर्व में किया जाता है और खासकर त्रिमुंडिया मेला को देखने के लिए हजारों की तादात में लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं और इस त्रिमुंडिया मेले के गवाह बनते है।
बड़ी बात तो यह है कि त्रि मुंडिया मेले का आयोजन बद्रीनाथ धाम की यात्रा को निर्विघ्न संपन्न करने हेतु किया जाता है।
वही आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से भगवान नरसिंह मंदिर में किस तरह से हर साल की तरह इस साल भी त्रि मुंडिया मेले का आयोजन किया जा रहा है जो कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं।
आपको बता दें कि वही इस दौरान जोशीमठ नगर की महिला मंगल दलों के द्वारा सुंदर पारंपरिक झूमेलो का आयोजन भी किया गया ।