उत्तराखंड
कटा चालान तो सड़क पर लेट गया ड्राइवर, हुआ हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस द्वारा चालान काटे जाने की घटना को लेकर अब तरह-तरह के विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। चालान काटने को लेकर अभी हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल समाप्त हुई ही थी कि अब देहरादून में चालान काटने के बाद अजीबोगरीब मामला सामने आ गया।
यहां राजपुर रोड पर दिल राम चौक के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने के चलते ड्राइवर आफताब का पुलिस ने चालान काट दिया जिसके विरोध में आफताब चलते ट्रैफिक के बीच में लेट गया और हंगामा खड़ा कर दिया। वही ट्रैफिक पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि मामले की जानकारी ली जा रही है। जबकि ड्राइवर आफताब का कहना है कि कल भी उसका चालान कटा था और आज भी उसका चालान कट गया है ऐसे में वह कब तक चालान भरेगा। वह बहुत गरीब परिवार से है और उसे उसके मकान मालिक ने घर से बाहर भी निकाल दिया था जिसके बाद उसने अपनी बीवी के गहने इत्यादि बेचकर मकान का किराया जमा किया। ऐसे में चालान काटे जाने के विरोध में वह ट्रैफिक के बीच में ही सड़क पर लेट गया।