उत्तराखंड
किरकिरी। हल्दूचौड़ में दर्जनभर से अधिक जनप्रतिनिधियों का हो गया मोये-मोये, देखें रिपोर्ट:-
लालकुआं। बात दिसंबर 2021 की है जब नया बाजार हल्दूचौड़ में एक निजी कॉम्प्लेक्स में बने शॉपिंग मॉल के लिए कॉम्प्लेक्स के ठीक बाहर विद्युत पोल लगाकर उस पर ट्रांसफार्मर लगाने का काम विधिवत रूप से शुरू हुआ मगर जैसे ही इसकी भनक स्थानीय ग्राम प्रधानों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को मिली तो उन्होंने कॉम्प्लेक्स स्वामी शुभम अंडोला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया नौबत यहां तक पहुंच गई की जाने-माने जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने एकत्र होकर कॉम्प्लेक्स के बगल में विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर लगाए जाने का विरोध करना शुरू कर दिया।
हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद भी दर्जन भर से अधिक जनप्रतिनिधि सफल नहीं हो पाए और कानूनी प्रक्रिया के तहत शुभम अंडोला को ट्रांसफार्मर लगाने की अनुमति मिल गई मगर उन्हें भी जनप्रतिनिधियों के विरोध को देखते हुए अपने परिवार के साथ धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा। इस दौरान राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई जिसे तत्कालीन एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने हस्तक्षेप कर विवाद बढ़ने से रोक दिया। एक बार फिर ऐसा ही दौर देखने को मिल रहा है जिसमें उन सभी जनप्रतिनिधियों की जमकर किरकिरी हो रही है जो उसे समय विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर लगाये जाने का विरोध कर रहे थे और हवाला दे रहे थे कि इससे आवागमन करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा आज इसी कॉम्प्लेक्स के पास बने दूसरे कॉम्प्लेक्स में केनरा बैंक के लिए ठीक उसी तर्ज पर विद्युत पोल लगाकर ट्रांसफार्मर लगाया गया है मगर किसी भी जनप्रतिनिधि के मुंह से आवाज तक नहीं निकल पाई। ऐसे में अब उन दर्जन भर से अधिक चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जमकर किरकिरी हो रही है या ये कहें कि इन सभी का मोये-मोये हो गया है।