उत्तराखंड
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने प्रेस वार्ता कर इन मामलों की दी जानकारी, पढ़ें ये खास रिपोर्ट, देखें इंटरव्यू……
दुग्ध संघ अध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता।
लालकुआं।
रिपोर्टर:- शैलेन्द्र कुमार सिंह.
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दुग्ध संघ सभागार में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 9 फरवरी से दुग्ध उत्पादकों को बड़ा तोहफा दिया जा रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादकों को क्रय मूल्य में 2 रुपए की वृद्धि के तहत अब 41 रुपए के बजाय 43 रुपए का भुगतान किया जाएगा इस फैसले से दुग्ध उत्पादकों में खुशी का माहौल है।
वही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आंचल की ब्रांडिंग अन्य क्षेत्रों में भी की जा रही है जिसके तहत मार्चुला, मौलेखाल, मानिला जैसे क्षेत्रों में आंचल दूध एवं अन्य दुग्ध पदार्थ की सेल की जा रही है और इसी क्रम में नैनीताल जनपद के बाहरी क्षेत्रों में आंचल कि बड़े पैमाने पर ब्रांडिंग की जाएगी। वहीं बरेली सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी आंचल ब्रांड का विस्तार किया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने केरल दौरे की जानकारी साझा करते हुए कहा कि वहां से बेहतर सहकारिता के स्तर से उत्तराखंड कहीं ज्यादा बेहतर है और यहां दुग्ध उत्पादकों के खाते में सीधे पैसा दिया जाता है जिसकी सराहना वहां के राज्य के दुग्ध व्यवसाय एवं अन्य अधिकारियों ने भी की।