उत्तराखंड
(लालकुआं) आपदा प्रभावितों को तत्काल मदद नहीं दिए जाने से सरकार पर बरसे उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी
लालकुआं। बिंदुखत्ता में आई आपदा के बाद अभी तक सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों को मदद नहीं दिए जाने से नाराज उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि मौजूदा सरकार घोषणा और जनता से दावे और वादे किए जा रही है मगर धरातल पर अभी तक पीड़ितों को मदद नहीं मिल पाई है।
उन्होंने कहा है कि बिंदुखत्ता में आपदा आए 1 सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है बावजूद इसके 7 पीड़ित परिवारों को ना तो छत नसीब हो पाई है और ना ही उन्हें सरकार की तरफ से कोई आर्थिक मदद मिली है हालांकि कुछ लोगों द्वारा राशन इत्यादि देकर उनकी मदद की जा रही है मगर सरकार द्वारा अभी तक मदद नहीं दिए जाने से प्रभावित परिवार एवं क्षेत्रवासी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोरी घोषणाएं कर रही है जबकि धरातल पर आम जनमानस अभी भी परेशान है।
बिंदुखत्ता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां गोला नदी में आई भीषण बाढ़ के चलते किसानों की कई एकड़ जमीन नदी में समा गई साथ ही कई घर भी नदी के तेज बहाव में कई घर भी बह गए मगर बेघर हुए लोगों को सरकार द्वारा अभी तक छत नहीं दे पाना बेहद ही दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि सरकार के नुमाइंदे सेंचुरी पेपर मिल के सहयोग से प्रभावितों के लिए घर बनाने की बात कह रहे हैं मगर प्री-फैबरीकेटेड मकान बनाकर प्रभावितों को देना ठीक नहीं यदि सरकार को मदद करनी है तो पीड़ितों को पक्के मकान बना कर दे।
उन्होंने जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा भावना पांडे द्वारा कल मौके पर पहुंचकर प्रभावितों को 11-11 हजार रुपये देने एवं उन्हें दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने का स्वागत किया है और सरकार को नसीहत दी है कि यदि सरकार को कुछ करना ही है तो इसी प्रकार से पीड़ितों की तत्काल मदद करें एवं कोरी घोषणाएं व झूठे आश्वासन देकर पीड़ितों के साथ मजाक ना करें।