उत्तराखंड
(लालकुआं) आपदा प्रभावित क्षेत्र बिंदुखत्ता पहुंचे कांग्रेस SC विभाग के नैनीताल जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य, पीड़ितों का जाना हाल
लालकुआं। बिंदुखत्ता में आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचे कांग्रेस एससी विभाग के नैनीताल जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्या ने पीड़ितों से मुलाकात की और प्रभावित परिवारों को राशन उपलब्ध कराया इस दौरान उन्होंने परिवारों के साथ दुख दर्द बांटा और उनकी कुशलक्षेम पूछी।
वहीं पीड़ितों ने बताया कि अभी तक उन्हें सरकारी मदद नहीं मिली है फिलहाल स्थानीय विद्यालय में 5 परिवारों के रहने का प्रबंध किया गया है और सिर्फ राशन ही सरकार ने दिया है जो लोग बेघर हुए हैं उन्हें अभी तक छत नसीब नहीं हो पाई है जिस पर कांग्रेस एससी विभाग के नैनीताल जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आपदा आए 4 दिन बीत चुके हैं मगर अभी तक प्रभावितों को छत एवं ठोस सरकारी मदद नहीं मिलना बड़ा दुर्भाग्य है।
उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल प्रभावितों को मदद उपलब्ध कराएं। इसके अलावा जिन लोगों की जमीन गौला नदी में समाई है उन्हें जमीन उपलब्ध कराने के साथ-साथ पक्के मकान बनाकर उचित मुआवजा भी दिया जाए मगर सरकार द्वारा अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए जाने से पीड़ित परिवार परेशान हैं। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण धपोला, जिला महासचिव कल्याण चन्याल, जिला उपाध्यक्ष राजपाल, विजय राज मौजूद रहे।