उत्तराखंड
(लालकुआं) कोतवाल डीआर वर्मा के द्वारा हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में जनप्रतिनिधियों के साथ हुई सामान्य बैठक, उठे ये मुद्दे
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में कोतवाल डीआर वर्मा के द्वारा एक सामान्य बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श किए गए। जनप्रतिनिधियों में क्षेत्र से कि ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर से लेकर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने कोतवाल के समक्ष क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार से लेकर कई समस्या सामने रखें जिस पर कोतवाल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस पहले से अभियान चला रही है और लगातार कार्रवाई भी कर रही है फिर भी यदि कोई जनप्रतिनिधि पुलिस को सूचना देता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
इस दौरान कोतवाल डीआर वर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि नई युवा पीढ़ी को यातायात नियमों की जानकारी दें साथ ही बिना वैध प्रपत्रों के वाहन ना चलाने दें यदि ऐसा कोई करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कोतवाली में स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया जिस पर कोतवाल ने कहा कि वह इस मामले में उच्च अधिकारियों से पत्राचार के स्टाफ बढ़ाने की कार्यवाही करेंगे।
इधर ग्राम जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला एवं ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला ने अपने साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने और अन्य सभी प्रतिनिधियों ने यही मुद्दे कोतवाल साहब के समक्ष रखे हैं जिस पर उन्होंने उचित एवं त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि कोतवाल डीआर वर्मा के तत्वाधान में यहां बैठक हुई है जो बेहद जरूरी है इससे जनप्रतिनिधियों और पुलिस के बीच सामंजस्य बनता है और सामंजस्य की बदौलत ही क्षेत्र में वातावरण शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रहता है इसलिए ऐसी बैठके होती रहनी चाहिए।
इस दौरान मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू पाठक, ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला, शंकर जोशी, रुकमणी नेगी, वरिष्ठ समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल व हेम दुर्गापाल, रवि कबडवाल, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, उमेश कबडवाल भास्कर भट्ट, सहित आसपास के तमाम गणमान्य नागरिक एवं ग्राम प्रधानगण मौजूद रहे।