उत्तराखंड
(लालकुआं) ग्राम प्रधान रमेश जोशी एवं वरिष्ठ समाजसेवी हेम दुर्गापाल ने शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित कर मनाया स्वतंत्रता दिवस
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
निकटवर्ती क्षेत्र पदमपुर देवलिया में ग्राम प्रधान रमेश जोशी के नेतृत्व में क्षेत्र के पूर्व सैनिकों एवं गणमान्य नागरिकों ने शहीदों के परिजनों के अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के यहां पहुंच कर उन्हें शॉल उढाकर सम्मानित किया। सेक्टर उरी में शहीद हुए हवलदार गोकर्ण सिंह की धर्मपत्नी गीता चुफाल को शॉल उढाकर सम्मानित किया।
हवलदार गोकर्ण सिंह सेक्टर उरी में 20 मई 2020 को शहीद हो गए थे इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के यहां पहुंच कर भी उन्हें सम्मानित किया गया। इधर ग्राम प्रधान रमेश जोशी एवं वरिष्ठ समाजसेवी हेम दुर्गापाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने-अपने क्षेत्र में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसके बाद शहीदों के परिजनों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को शॉल उड़ाकर सम्मानित करने का फैसला लिया गया।
इसी क्रम में सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया दोनों ने संयुक्त बयान में कहा कि यहां पदमपुर देवलिया में शहीद परिवार के परिजनों से वार्तालाप की गई जिसमें ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ नागरिकों ने यहां शहीद द्वार बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया और तय किया गया कि जल्द ही इसकी रूपरेखा धरातल पर उतारने हेतु आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से पदमपुर देवलिया के ग्राम प्रधान रमेश, वरिष्ठ समाजसेवी हेम दुर्गापाल, रवि कबडवाल के अलावा कई पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे।