उत्तराखंड
(लालकुआं) डौली रेंज लालकुआं में अमृत सरोवरों में मनाया गया स्वतंत्र दिवस, देखें विशेष रिपोर्ट:-
लालकुआं।
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार के दिशा निर्देशन मैं डौली वन क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए अमृतसर सरोवरों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं शहीद के परिजन और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने ध्वजारोहण करके हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
रेंजर अनिल जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि डौली वन क्षेत्र के अंतर्गत 4 अमृत सरोवर बनाए गए हैं। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आश्रितों को बुलाकर उनसे ध्वजारोहण कराया गया साथ ही आश्रितों को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने अमृत सरोवर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग जल संरक्षण पर पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि जल संरक्षण बेहद आवश्यक है इसके लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा।
वही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र बीडी जोशी एवं शहीद की पत्नी पुष्पा जोशी ने कहा कि वन विभाग द्वारा अमृत सरोवर के तहत जो मुहिम चलाई जा रही है वह बेहद सराहनीय है उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा ध्वजारोहण के लिए बुलाए जाने एवं सम्मानित किए जाने पर वन विभाग का आभार व्यक्त किया।