उत्तराखंड
(लालकुआं) प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव में महामंत्री पद के प्रत्याशी विनोद शर्मा को मिल रहा व्यापारियों का अपार समर्थन, जनसंपर्क अभियान जारी
लालकुआं। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव 31 मई को होने हैं मगर उससे पहले ही सियासी सरगर्मियां अपने उफान पर हैं यहां सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला महामंत्री पद पर देखने को मिल रहा है बताते चलें कि विनोद शर्मा के अलावा अन्य चार प्रत्याशी दिनेश लोहनी, अंशु अग्रवाल, फहीम खान, मुख्तयार अंसारी भी चुनाव मैदान में है हालांकि विनोद शर्मा लगातार व्यापारी वर्गों के बीच में जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं वहीं उनके समर्थक भी दिन रात जनसंपर्क अभियान करके माहौल उनके पक्ष में बनाने में जुटे हुए हैं इसके अलावा विनोद शर्मा ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह हमेशा लोगों के सुख-दुख में जाते है और भविष्य में भी जाते रहेंगे।
विनोद शर्मा की अगर बात करें तो वह सामाजिक कार्यक्रमों में भी पर चढ़कर हिस्सा लेने वाले लोगों के रूप में जाने जाते हैं उन्होंने महामंत्री पद पर अपनी दावेदारी इसलिए पेश की है क्योंकि क्षेत्र के व्यापारियों ने उनसे आग्रह किया था कि वह चुनाव लड़े जिसके बाद वह चुनाव मैदान में आए हैं हालांकि नामांकन के अंतिम दिन चार अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में आ चुके हैं ऐसे में उनकी रहा कठिन जरूर है मगर उनके समर्थकों की बदौलत ऐसा प्रतीत होता है कि चुनाव परिणाम आश्चर्यजनक होंगे।