उत्तराखंड
लालकुआं (नैनीताल) पुलिस ने आईटीबीपी के जवानों संग निकाला फ्लैग मार्च, ये रहा मामला
लालकुआं (नैनीताल) पुलिस ने आईटीबीपी के जवानों संग निकाला फ्लैग मार्च, ये रहा मामला
लालकुआं। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
इसी क्रम में आईटीबीपी के जवानों संग पुलिस ने नगर क्षेत्र और आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। बताते चलें कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा की अगुवाई में पुलिस के जवानों ने आईटीबीपी के जवानों संग गौला रोड होते हुए शहीद स्मारक, इसके बाद हल्दूचौड़ और लालकुआं मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान एसएआई हरेन्द्र नेगी सहित हल्दूचौड़ एवं बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज भी साथ में मौजूद रहे।