उत्तराखंड
लालकुआं (नैनीताल) देश की प्रतिष्ठित सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल ने किया अब ये काम, पढ़ें ये खास रिपोर्ट:-
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह/राहुल प्रजापति
लालकुआं (नैनीताल) क्षेत्र में रोजगार का मुख्य साधन सेंचुरी पल्प एन्ड पेपर परिवार द्वारा जनहितों को ध्यान में रखते हुए मिल प्रबंधन ने एक कंप्यूटेड रेडियोग्राफी सिस्टम (डिजिटल एक्सरे) चिकित्सा विभाग को सौंपा है जिसे नवनिर्मित राजकीय चिकित्सालय हल्दूचौड़ में स्थापित किया जाएगा। इस सिस्टम की बदौलत लालकुआं सहित आसपास के क्षेत्र में निवासरत जनता को चिकित्सीय सुविधा प्राप्त होगी। गौरतलब है कि सेंचुरी पल्प एन्ड पेपर परिवार द्वारा समय-समय पर जनहितों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं साथ ही विभिन्न प्रकार के आवश्यक उपकरण भी कई विभागों को दिए जा चुके हैं साथ ही मिल प्रबंधन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाए जाते रहते हैं इसी क्रम में एक बार फिर मिल प्रबंधन ने जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक कंप्यूटेड रेडियोग्राफी सिस्टम चिकित्सा विभाग को सौंपा है। इस मौके पर चिकित्सा विभाग की ओर से उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉक्टर एनसी तिवारी, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच सी पांडे, मदन सिंह महरा, हरिश्चंद्र फुलेरिया, प्रताप सिंह बिष्ट, सूरज सिंह धामी, देवेंद्र बिष्ट एवं के आर आर्य मौजूद रहे तो वही मिल प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चंद्र एवं भारत पांडे उपस्थित थे।