उत्तराखंड
(लालकुआं) आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार की शिकायत पर नगर पंचायत के विरुद्ध बैठी जांच
लालकुआं। आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार की शिकायत पर नगर पंचायत कार्यालय लालकुआं जनपद नैनीताल के विरुद्ध उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जांच प्रारंभ हो चुकी है। पूरे मामले की बात करें तो द्वारा नगर पंचायत कार्यालय लालकुआं द्वारा दिनांक 5 जून 2022 को एक विज्ञापन समाचार पत्र उत्तर उजाला में प्रकाशित किया गया था जिसमें मीटिंग हॉल के सौंदर्य करण एवं नगर पंचायत के कार्यालय में रंगाई-पुताई कराने संबंधित टेंडर दिया गया था मगर टेंडर प्रकाशित करने से पूर्व ही उक्त कार्य पूर्ण हो चुका था ऐसे में वित्तीय अनियमितताओ की जानकारी जैसे ही आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार मिली तो उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत शहरी विकास विभाग के निदेशक ललित मोहन रयाल को पत्राचार द्वारा कर दी। वही निदेशक ललित मोहन रयाल ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार द्वारा एक शिकायती पत्र मिला है जिसके बाद उन्होंने हल्द्वानी के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को जांच सौंप दी है जिसका जवाब उन्हें 2 सप्ताह में निदेशालय को देना है उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आती है तो नगर पंचायत के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इधर उप जिला अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि यह टेंडर कार्यालय कक्ष से संबंधित निकाला जाना था मगर भूलवश मीटिंग हॉल से संबंधित निकल गया जिसे संशोधित करने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।