उत्तराखंड
(लालकुआं) राह चलती युवतियों से छेड़खानी करना मनचलों को पड़ा भारी, तत्काल हरकत में आए कोतवाल संजय कुमार।
नगर क्षेत्र के अंतर्गत राह चलती युवतियों से मनचलों द्वारा छेड़खानी करना भारी पड़ गया। यहां मुख्य बाजार में क्षेत्र की कुछ युवतियां कोचिंग करके घर को लौट रही थी कि एक बाहरी व्यक्ति ने उनसे छेड़खानी शुरू कर दी जैसे ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोग को इसकी भनक लगी तो उन्होंने मनचलों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए हरकत में आए लालकुआं कोतवाल संजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छेड़खानी करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया जिनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही हैं।
इधर कोतवाल संजय कुमार ने लोगों से अपील की है इस प्रकार के कोई भी मामले सामने आती हैं तो तत्काल कोतवाली पुलिस को संपर्क करें ताकि मनचलों से लेकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जा सके।
बताते चलें की लालकुआं कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है जिसके तहत अब तक तमाम स्मैक तस्करों से लेकर अवैध कच्ची शराब में लिप्त लोगों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करके उन्हें जेल भी भेजा जा चुका है। फिलहाल कोतवाल संजय कुमार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील से लेकर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर प्रतिबद्ध है और लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर CCTV कैमरा लगाने को लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं अब तक कई संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र के अलावा हाईवे में भी उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगा जा चुके हैं ताकि आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए पुलिस को मदद मिल सके।