उत्तराखंड
लालकुआं ब्रेकिंग (सावधान) भालू ने फिर दी दस्तक, वन विभाग की टीम मौके पर मुस्तैद…..
लालकुआं ब्रेकिंग। भालू ने फिर दी दस्तक, वन विभाग की टीम मौके पर मुस्तैद
लालकुआं। तराई केंद्रीय वन का प्रभाग से सटे लालकुआं क्षेत्र में तीसरी बार भालू ने दस्तक दी है स्थानीय लोगों द्वारा मिली सूचना के बाद वन विभाग की टीम मय फोर्स के मौके पर पहुंच चुकी है और भालू की खोजबीन जारी है। विदित रहे कि कुछ दिन पूर्व यहां स्लीपर फैक्ट्री में पहुंचे भालू का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल जंगल में छोड़ दिया था। जिसके बाद वह दूरी बार पुनः स्लीपर फैक्ट्री पहुंच गया पूरी रात्रि चले रेस्क्यू अभियान में भालू टीम की आंखों से ओझल हो गया और वह जंगल की ओर चला गया आज फिर स्थानीय लोगों ने भालू के दिखाई देने की सूचना वन विभाग को दी इसके बाद तराई पूर्वी वन प्रभाग के डिप्टी रेंजर प्रमोद बिष्ट के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और भालू आबादी बाहुल्य क्षेत्र में ना पहुंच जाए इसको रोकने के प्रयास किया जा रहे हैं। टीम में तराई पूर्वी वन विभाग गौला रेंज के डिप्टी रेंजर प्रमोद बिष्ट, वन दरोगा मदन कार्की, वन आरक्षी नीरज रावत, राजेन्द्र पालीवाल, हरीश गोस्वामी, भुवन फर्त्याल, दीपक पंतोला, कमलेश कुमार, ज्योति उनियाल, मोनिका आदि वनकर्मी मौजूद हैं।