उत्तराखंड
लालकुआं। कुमाऊं मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश शर्मा ने लालकुआं विधानसभा से पेश की दावेदारी, देखें वीडियो:- आखिर क्या बोले उमेश शर्मा
लालकुआं
रिपोर्ट- शैलेन्द्र कुमार सिंह
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुमाऊं मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा ने लालकुआं स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपनी दावेदारी पेश की, इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं एवं जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं इसके अलावा वह पार्टी में कुमाऊं मीडिया प्रभारी के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं उनका कहना है कि वह पार्टी में लंबे समय से एक सच्चे सिपाही के रूप में काम करते आए हैं ऐसे में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को दावेदारी करने का हक है इसी क्रम में उन्होंने भी अपनी दावेदारी पेश की है।
इसके अलावा उन्होंने किसी पर टिप्पणी ना करते हुए कहा कि यदि पार्टी आलाकमान ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए उन्हें टिकट रूपी आशीर्वाद दिया और लालकुआं विधानसभा की जनता का आशीर्वाद मिला तो वह क्षेत्र के ज्वलनशील मुद्दों पर प्रभावी एवं प्राथमिकता के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का विकास करना है, हालांकि जो कार्य अधूरे छूटे हैं उन्हें भी वह पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पार्टी आलाकमान उनके अलावा किसी और को टिकट देती है तो वह पार्टी विरोधी कार्य नहीं करेंगे एवं पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में काम करते रहेंगे। निर्दलीय चुनाव लड़ने या फिर दूसरे दल में जाकर चुनाव लड़ने के सवाल पर भी उन्होंने स्पष्ट किया कि वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जो पार्टी को नुकसान पहुंचे, वह पार्टी में रहकर ही पार्टी सेवा करेंगे।