उत्तराखंड
लालकुआं:- उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेले को भव्य रूप प्रदान करने हेतु अध्यक्ष हेमंत नरूला एवं कार्यकारी अध्यक्ष पूरन रजवार ने मेला स्थल का किया संयुक्त निरीक्षण, आयेंगे मुख्यमंत्री…….
लालकुआं (नैनीताल)
संवाददाता:- मुकुल आर्य
नगर में होने वाले उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेले को भव्यता प्रदान किए जाने को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं जिसका निरीक्षण समिति अध्यक्ष हेमंत नरूला एवं कार्यकारी अध्यक्ष पूरन रजवार के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। जिसमें देखा गया कि पंडाल किस प्रकार से सजाया जाएगा एवं स्टेज की रूपरेखा कैसी होगी साथ ही पार्किंग व्यवस्था पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि नगर के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेले का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जाता रहा है इसी क्रम में इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मेले का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे हैं इसको लेकर भी सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने जांच पड़ताल कर ली है। वहीं मेले में पर्वतीय संस्कृति एवं पंजाबी संस्कृति का अद्भुत संकलन देखने को मिलेगा।
यहां होने वाले मेले में कई पंजाबी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे तो वही उत्तरायणी मेले को चार चांद लगाने के लिए पर्वतीय मूल के लोक कलाकार भी पहुंचकर अपनी प्रस्तुति देंगे। समिति अध्यक्ष हेमंत नरूला एवं कार्यकारी अध्यक्ष पूरन रजवार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मेला 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 जनवरी को समाप्त होगा जिसमें क्षेत्र की गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगी। वही व्यवस्था दुरुस्त रहे इसको लेकर निरीक्षण किया जा चुका है और इस बार होने वाला उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेला दिव्य और भव्य रुप से संपन्न कराया जाएगा जिसमें उन्होंने सभी की सहभागिता बनाए रखने की बात कही है।