उत्तराखंड
लालकुआं। विश्व हिंदू परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर, चेयरमैन व पूर्व चेयरमैन सहित इन गणमान्य लोगों ने की सराहना
लालकुआं (नैनीताल)
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त बैनर तले अंबेडकर नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया यहां बेस चिकित्सालय हल्द्वानी से चिकित्सकों की देखरेख में रक्तदान शिविर के तहत रक्त एकत्र किया गया।
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे चेयरमैन लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वदमन चौधरी ने अपने संयुक्त बयान में कहा की विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल द्वारा यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जो अपने आप में सराहनीय कार्य है।
रक्तदान महादान कहा जाता है क्योंकि रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्त ही लोगों की जान बचाता है। ऐसे में जिन युवाओं ने यहां रक्तदान किया है वह भी बधाई के पत्र हैं और ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो समाज हित को लेकर सजग रहते हैं।
इसके अलावा चिकित्सक भी बधाई के पत्र हैं जो छुट्टी के दिन यहां रक्तदान शिविर में पहुंचे हैं और अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। वही विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुभाष नागर ने जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 1990 में अयोध्या में कारसेवा के दौरान जिन स्वयंसेवको ने अपने प्राणों की आहुति दी उनकी स्मृति में पूरे भारतवर्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो लगभग एक सप्ताह तक चलता है।
इसी क्रम में लालकुआं में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 युवाओं ने ब्लड डोनेट किया। इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वदमन चौधरी, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुभाष नागर, प्रखंड अध्यक्ष भवानी शंकर तिवारी, प्रखंड संयोजक मनु गोस्वामी, प्रखंड मंत्री पिंकू चंद्र, नगर सुरक्षा प्रमुख रिंकू सिंह, प्रखंड सह मंत्री शुभम सिंह, जिला सुरक्षा प्रमुख शोभित त्यागी, पवित्र कश्यप, अंकित मौर्य, मनोज गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, पंकज तिवारी, बृजेश कुशवाहा, सहित तमाम युवा एवं विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।