उत्तराखंड
लालकुआं। गोवंशीय पशुओं से निजात दिलाने के लिए तहसील पहुंचे हल्दूचौड़ के ग्रामीण, दिया अल्टीमेटम
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
लोकेशन:- लालकुआं (नैनीताल)
सड़कों पर बेसहारा काल बनकर घूम रहे गोवंशीय पशुओं से निजात दिलाने के लिए हल्दुचौड़ सहित आसपास के क्षेत्र से ग्रामीण एकत्र होकर लालकुआं तहसील पहुंचे जहां तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों पर बैठे या घूम रहे गोवंशीय पशुओं की वजह से नवयुवक दुर्घटना का शिकार होकर मर रहे हैं साथ ही आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है और आवागमन करने में भी राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है मगर सरकार की अनदेखी की वजह से लोग परेशान हैं।
इतना ही नहीं इन पशुओं की वजह से ग्रामीणों की फसल को भी नुकसान हो रहा है मगर गंगापुर में बनी गौशाला में स्थानीय पशुओं को न रखकर बाहर के पशुओं को रखा जा रहा है जिसकी वजह से समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
वही तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्या ज्ञापन के माध्यम से बताई है जिसको लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी साथ ही समस्या के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।