उत्तराखंड
(लालकुआं) पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर महिला सब इंस्पेक्टर प्रेमा कोरंगा ने चलाया सत्यापन अभियान, काटे चालान…….
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के आदेशानुसार लालकुआं कोतवाली पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। जिसमे कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले किरायदारों का सत्यापन किया जा रहा है। बीते दिवस भी कोतवाली पुलिस ने एक लाख रुपए से भी अधिक का कोर्ट का चालान एवं कई लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किए गए।
बताते चलें की पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी के निर्देशों के क्रम में कोतवाल डीआर वर्मा स्वयं एवं उनके अधीनस्थ लगातार अभियान चलाते हुए मकान मालिकों के खिलाफ चालान करने की कार्यवाही कर रहे हैं। इस दौरान यहां घोड़ानाला क्षेत्र में महिला सब इंस्पेक्टर प्रेमा कोरंगा ने सघन सत्यापन अभियान चलाते हुए कई मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में चालान किए।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लगातार जारी है। सघन चेकिंग अभियान के मद्देनजर चलाए जा रहे किरायेदारों के सत्यापन अभियान में उनके साथ मुख्य रूप से कॉन्स्टेबल तरुण मेहता और आनंदपुरी मौजूद रहे।