उत्तराखंड
लालकुआं (बड़ी खबर) जमरानी बांध के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उठाया ये कदम, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने दी ये अहम जानकारी, देखें:- खास इंटरव्यू और वीडियो
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में जमरानी बांध को मिली मंजूरी, विधायक नहीं दी जानकारी
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
आखिरकार लंबे समय के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में जमरानी बांध को मंजूरी दे दी गई है पूरे मामले की जानकारी देते हुए लालकुआं विधानसभा के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में जमरानी बांध को मंजूरी दे दी गई है और इससे प्रधानमंत्री त्वरित सिंचाई योजना में शामिल कर लिया गया है और इस योजना के तहत कार्य 3 वर्ष में पूरा किया जाता है।
उन्होंने कहा कि यह योजना से भाभर सहित पूरे कुमाऊं की लाइफ लाइन है और इससे सिंचाई एवं पेयजल की समस्या का भी समाधान होगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद कहा है।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने लालकुआं मुख्य चौराहे पर एकत्र होकर एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की।