उत्तराखंड
लालकुआं ब्रेकिंग। डायरिया संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, बंगाली कॉलोनी में लगाया शिविर, देखें रिपोर्ट:-
लालकुआं
डायरिया को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, बंगाली कॉलोनी में लगाया शिविर
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
निकटवर्ती क्षेत्र बंगाली कॉलोनी में फैल रहे डायरिया को लेकर स्वास्थ्य महकमा तत्काल अलर्ट मोड पर आ गया है। बीते दिवस स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सीय अभियान चलाया था जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग दायरिया से संक्रमित पाए गए थे।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा शिविर का आयोजन किया और दवाइयों का वितरण किया। मामले की गंभीरता को समझते हुए स्वास्थ्य विभाग के ACMO डॉ कुमोद पंत टीम के साथ लालकुआं के बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने बताया कि संक्रमण को लेकर विभाग अलर्ट मोड पर है और लगातार चिकित्सा परीक्षण करने के अलावा निशुल्क दवाई वितरण का कार्य किया जा रहा है। घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने यह भी बताया है कि किसी भी प्रकार के दूषित पानी से बचें और घर के आस-पास साफ सफाई रखें साथ ही बेहतर क्वालिटी के खाद्य पदार्थ उपयोग में लाएं ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
इस मौके पर मुख्य रूप से एसीएमओ नैनीताल डॉक्टर कुमोद पन्त, लालकुआं से डॉक्टर लव पांडे, संक्रामक रोग विशेषज्ञ नैनीताल नंदन कांडपाल, फार्मासिस्ट राहुल कुमार, नर्सिंग ऑफिसर हल्द्वानी ललित सिंह नेगी मौजूद रहे।