आपदा
लालकुआं ब्रेकिंग। भारी बारिश के चलते अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन, एसडीएम तुषार सैनी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
लालकुआं में SDM ने किया जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण
स्थान : लालकुआं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देर रात से भारी बारिश देखने को मिली है जगह-जगह शहरी व ग्रामीण इलाकों में जल भराव हुआ है।
बरसात के हालातो का जायजा लेने के लिए उप जिला अधिकारी तुषार सैनी और तहसीलदार युगल किशोर पांडे टीम सहित स्थलीय निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने लालकुआं क्षेत्र के विभिन्न इलाकों खड्डडी मोहल्ला, बंगाली कॉलोनी का निरीक्षण किया।
वहीं दो किलोमीटर और बिंदुखत्ता, गौला नदी के किनारे के गांवो का निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल बरसात से जल भराव की समस्या हुई है फिलहाल खासा नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
उनके द्वारा तहसील प्रशासन व पटवारी को अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील इलाकों में रह रहे लोगों को पहले ही सतर्कता बरतने की सूचना दे दी गई है।
इधर देर शाम 25 एकड़ वर्कर कॉलोनी झोपड़पट्टी में एक झोपड़ी की बारिश की वजह से छत टूटकर गिर गई जिसमें एक युवक को चोटें आईं हैं और उसके सिर पर चार टांके लगे हैं। वहीं खड़ी मोहल्ला और 2 किलोमीटर क्षेत्र के लोगों के लिए नैनीताल दुग्ध संघ के आवासीय परिसर (जो खाली पड़े हैं) एवं अंबेडकर पार्क में व्यवस्था की गई है। वहीं एसडीएम तुषार सैनी ने सभी अधीनस्थों को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा है।
उप जिलाधिकारी तुषार सैनी के साथ निरीक्षण करने वालों में तहसीलदार युगल किशोर पांडे, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा, पटवारी लक्ष्मी नारायण यादव सहित तमाम कर्मचारीगण शामिल रहे