उत्तराखंड
लालकुआं ब्रेकिंग। बंद रेलवे फाटक के नीचे से निकाली गाड़ी तो RPF करेगा कार्यवाही, आज भी 8 लोगों को पकड़कर दंडित करते हुए जुर्माना वसूला
आज दिनांक 26 .11. 24 को अपर मुख्य न्यायधीश मजिस्ट्रेट महोदय रेलवे हल्द्वानी का लालकुआं पर कैंप कोर्ट होने पर 08 व्यक्तियों को अनाधिकृत रूप से रेलवे के गेट बैरियर के नीचे से वाहन निकालने बाबत गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त सभी व्यक्तियों को महोदय के समक्ष पेश किया गया जिनके द्वारा सभी अभियुक्तगणों को जुर्माने से दंडित किया गया । टीम में निरीक्षक तरुण वर्मा, उपनिरीक्षक मनीषा मीणा, कांस्टेबल वीर सिंह और कांस्टेबल वीरेंद्र राणा मौजूद रहे।