उत्तराखंड
लालकुआं ब्रेकिंग। जिलाधिकारी वंदना के निर्देश के बाद इस क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल, बैठक में हुआ ये समाधान देखें रिपोर्ट:-
लालकुआं ब्रेकिंग। जिलाधिकारी वंदना के इस निर्देश के बाद इस क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल, देखें रिपोर्ट:-
लालकुआं (नैनीताल)
बीती 21 तारीख को जिलाधिकारी वंदना ने लालकुआं पहुंचकर मानसून के दौरान होने वाले आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था इस दौरान उन्होंने राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी पहुंचकर जल भराव की समस्या के समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।
इस दौरान उनके समक्ष क्षेत्र वासियों ने अपनी व्यथा सुनाई और बताया कि यहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है, एकमात्र स्वच्छता समिति की बदौलत साफ-सफाई होती है जिसमें यूजर चार्ज देने के नाम पर भी लोग परेशान करते हैं और सहयोग नहीं करते हैं इसके बाद जिलाधिकारी ने मौके पर ही तत्काल एक्शन लेते हुए उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा एवं नगर पंचायत लालकुआं के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह को निर्देशित किया कि राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी, संजय नगर बजरी कंपनी, हाथीखाना आदि क्षेत्र को सफाई व्यवस्था हेतु नगर पंचायत लालकुआं के साथ अनुबंध कर दिया जाए और प्रत्येक घर से यूजर चार्ज भी लिया जाए।
जिसको लेकर आज नगर पंचायत लालकुआं के सभागार में स्वच्छता समिति के पदाधिकारी के साथ जिला प्रशासन की बैठक हुई जिसमें उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा एवं तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित सेंचुरी पेपर मिल के अधिकारी नरेश चंद्रा मौजूद रहे।
बैठक में बजरी कंपनी और हाथी खाना क्षेत्र के लोग भी स्वच्छता समिति की टीम के साथ उपस्थित हुए जिसमें तय किया गया है कि नगर पंचायत और स्वच्छता समिति के बीच एक अनुबंध साइन कर लिया जाएगा जिसके तहत नगर पंचायत इन क्षेत्रों से कूड़ा उठाने का काम करेगी।
इस दौरान यह भी तय किया गया कि जो लोग यूजर चार्ज देने में आनाकानी करेंगे या फिर नगर पंचायत और स्वच्छता समिति का सहयोग नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
वहीं क्षेत्र वासियों ने कहा कि एक प्रकार से यह प्रतीत होता है कि ये क्षेत्र नगर पंचायत लालकुआं में शामिल होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और यहां सफाई व्यवस्था इस अनुबंध के तहत दुरुस्त रहेगी ताकि क्षेत्रवासियों को गंदगी से निजात मिल सके।
वहीं उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी वंदना के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में यहां स्वच्छता समिति के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें सेंचुरी पेपर मिल के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि बैठक सफल रही है और जल्द ही एक अनुबंध के तहत इस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का कार्य नगर पंचायत लालकुआं द्वारा संभाल लिया जाएगा उन्होंने सभी से सहयोग की अपील भी की है।
बैठक में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा, सेंचुरी पेपर मिल के अधिकारी नरेश चंद्रा, भारत पांडे, संजीव कुमार शर्मा, उमेश चंद्र तिवारी, हरीश नैनवाल, अनिल कुमार, संतोख सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, मुन्ना अंसारी, अनुज शर्मा, मुख्तार अंसारी, रिजवान, कौसर खान, अल्ताफ खान, मुख्तार अहमद, ओमकार शर्मा सहित तमाम क्षेत्रवासी और स्वच्छता समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।