उत्तराखंड
लालकुआं ब्रेकिंग। सरकारी आदेशों की अवहेलना कर रहे अतिक्रमणकारी, नोटिस के बाद भी निर्माण कार्य जारी, तहसील प्रशासन और नगर पंचायत के बीच……
लालकुआं ब्रेकिंग। सरकारी आदेशों की अवहेलना कर रहे अतिक्रमणकारी, नोटिस के बाद भी निर्माण कार्य जारी
लालकुआं ( नैनीताल)
नगर पंचायत लालकुआं में अतिक्रमणकारियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं यहां एक निर्माण कार्य को लेकर नगर पंचायत द्वारा जारी किए गए नोटिस के बावजूद भी निर्माण कार्य बदस्तूर दूर जारी है बावजूद इसके कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है।
वहीं नगर पंचायत लालकुआं के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि उन्हे सूचना प्राप्त हुई है जिसके क्रम में वह तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने जा रहे हैं मगर उन्हें जिला प्रशासन की ओर से किए गए पत्राचार का अभी तक जवाब नहीं मिल पाया है इसलिए उक्त भूमि की पैमाइश को लेकर कुछ समस्या सामने आ रही हैं मगर निर्माण कार्य तत्काल रोकने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें सूचना मिली है वह तत्काल अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया जा रहा है ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। गौरतलब है कि जहां एक ओर जीरो टॉलरेंस की धामी सरकार ने अवैध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चला रखा है तो वहीं दूसरी तरफ वार्ड नंबर 1 में निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अवैध निर्माण कार्य बंदोबस्त विभाग द्वारा जारी नाप भूमि से लगभग तीन गुना अधिक भूमि पर किया जा रहा है। बताते चलें कि मालिकाना हक के शासनादेश/संशोधित शासनादेश के अनुसार वर्ष 2008 के बाद जितनी भी भूमि पर अतिक्रमण हुआ है उसके विरुद्ध भी जल्द खुलासा किया जाएगा।
पूरे प्रकरण को देखकर समझा जा सकता है कि तहसील प्रशासन और नगर पंचायत प्रशासन के बीच आपसी समन्वय की कमी प्रतीत हो रही है। क्योंकि नगर पंचायत द्वारा विभागीय अभिलेखों के लिए मांगी गई सूचना अभी तक उन्हें प्राप्त नहीं हो पाई है।