उत्तराखंड
लालकुआं ब्रेकिंग। सफाई व्यवस्था से लेकर कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव हेतु नगर पंचायत मुस्तैद
लालकुआं ब्रेकिंग। सफाई व्यवस्था से लेकर कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव हेतु नगर पंचायत मुस्तैद
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
मानसून सीजन के दृष्टिगत जल जनित रोगों से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु नगर पंचायत लालकुआं पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही है। यहां अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह के दिशा निर्देश पर प्रभारी सफाई नायक वरुण प्रकाश अपनी टीम के साथ नगर के सभी वार्डों में फॉगिंग से लेकर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवा रहे हैं।
इसके अलावा विगत दिनों हुई भारी बारिश से हुए जल भराव से निपटने के लिए भी नगर पंचायत लालकुआं की टीम नगर से सटे आसपास के क्षेत्र में मुस्तैद दिखाई दी इस दौरान नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र और अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह मौके पर डटे रहे।
नगर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। वहीं प्रभारी सफाई नायक वरुण प्रकाश का कहना है कि अधिशाषी अधिकारी राहुल सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में सफाई अभियान जारी है इसके अलावा जिन क्षेत्रों से सूचना मिलती है वहां पर भी सफाई व्यवस्था से लेकर कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है।
बताते चलें कि इस बार हुई भारी बारिश के बाद जहां एक ओर नगर पंचायत लालकुआं से सटे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जलभराव हुआ था तो वहीं नगर पंचायत लालकुआं द्वारा समय से पूर्व की गई सफाई की वजह से यहां जलभराव की समस्या ना के बराबर हुई।