उत्तराखंड
Lalkuan Breaking: भाजपा प्रत्याशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बागी प्रत्याशी पर भी साधा निशान, ₹100 के स्टांप का क्या रहा है राज, देखें ये रिपोर्ट:-
Lalkuan Breaking: भाजपा प्रत्याशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बागी प्रत्याशी पर भी साधा निशान, 100 रुपये के स्टाम्प का किया खुलासा
लालकुआं (शैलेंद्र कुमार सिंह)
लालकुआं में वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार गुरदीप सिंह के कार्यालय पर भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने प्रेस वार्ता की इस मौके पर उनके साथ क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेताओं अपने प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।
वहीं प्रेस वार्ता करते हुए विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि नगर के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराना सभी का दायित्व है और पूरा संगठन एकजुट होकर प्रेमनाथ पंडित को चुनाव लड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है ऐसे में नगर पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा का होगा तो नगर का चहुँमुखी विकास हो सकेगा।
उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में स्वयं माना कि यह एक बड़ी समस्या है जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है फिर भी उनका प्रयास है कि लालकुआं के अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य विभाग सुविधा मुहैया करा सके उसको लेकर वह है खुद प्रयासरत हैं फिर भी हल्दूचौड़ में उच्चीकृत अस्पताल बना दिया गया है और वहां सब लोग लाभ ले रहे हैं।
उन्होंने कहा की लालकुआं में बाईपास को लेकर उनके निवेदन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है और यहां बाईपास के निर्माण को लेकर कार्रवाई को बल मिला है।
इसके अलावा सीमा विस्तार के तहत आसपास की कॉलोनियों को नगर पंचायत में शामिल करके नगर पालिका लालकुआं का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह काम वह एक वर्ष के भीतर जरूर करवा देंगे।
वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि वह सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की बदौलत नगर के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें सभी का सहयोग उन्हें मिल रहा है उन्होंने कहा कि यदि वह सत्ता में आते हैं तो सबसे पहले यूजर चार्ज माफ करने का काम करेंगे साथ 6 माह के भीतर लालकुआं वासियों को मालिकाना हक भी दिलवाएंगे इसके लिए वह विधायक और सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं का सहयोग लेंगे।
इस दौरान उन्होंने ₹100 का स्टांप पेपर दिखाते हुए बताया कि जो लोग बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने स्टांप पेपर पर भी लिख कर दिया था कि पार्टी जिसे टिकट देगी उसे चुनाव लड़वाया जाएगा मगर जिस व्यक्ति ने पार्टी के साथ ही विश्वासघात कर लिया उससे क्या उम्मीद की जा सकती है ऐसा व्यक्ति लालकुआं की जनता के साथ भी विश्वासघात करेगा इसमें कोई दोहराय नहीं है ऐसे लोगों से जनता को सतर्क रहने की जरूरत है।