उत्तराखंड
Lalkuan Breaking: मांग नहीं मानी तो कर लूंगा आत्मदाह, आज भर का अल्टीमेटम, आखिर क्यों दी पूर्व सैनिक ने चेतावनी
Lalkuan Breaking: मांग नहीं मानी तो कर लूंगा आत्मदाह, आज भर का अल्टीमेटम, आखिर क्यों दी पूर्व सैनिक ने चेतावनी
लालकुआं (नैनीताल)
निकटवर्ती क्षेत्र हिम्मतपुर चौम्वाल मोटाहल्दू निवासी पूर्व सैनिक लक्ष्मी दत्त जोशी ने आत्मदाह की चेतावनी दी है उन्होंने आज मंगलवार तक का समय दिया है यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह मोटाहल्दू स्थित देवभूमि स्टोन क्रेशर के सामने आत्मदाह कर लेंगे।
उन्होंने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि गौला नदी से खनन निकासी शुरू होने के बाद दूसरे राज्यों से मजदूरों को लाने एवं गाड़ियों के मरम्मत में उनके लगभग 10 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। लेकिन गौला नदी दो सप्ताह भी नहीं चल सकी जिस कारण वह है आर्थिक रूप से काफी परेशान है इसलिए उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी दी है।
दरअसल मामला गौला खनन संघर्ष समिति और स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के टकराव से जुड़ा है खनन कार्यबारियों ने बीते दिवस शहर में जुलूस निकाला था जिसमें आरोप लगाया कि क्रेशर स्वामियों की ओर से भाड़े में ₹2 की कटौती की गई है इसके विरोध में खनन कारोबारी ने तहसील परिसर में महापंचायत भी की और स्पष्ट कहा कि यदि उनकी मांग पूर्व की भांति पूरी नहीं होती है तो सभी लोग अपने वाहनों को सामूहिक रूप से सरेंडर कर देंगे।
जबकि पूर्व सैनिक लक्ष्मी दत्त जोशी ने बुधवार को प्रातः 10:00 बजे देवभूमि स्टोन क्रेशर के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है।

