उत्तराखंड
लालकुआं ब्रेकिंग: सुनार के घर चोरों का तांडव, 30 लाख का सोना और लाखों की नगदी पर……..
लालकुआं ब्रेकिंग: सुनार के घर चोरों का तांडव, 30 लाख का सोना और लाखों की नगदी पर……..
लालकुआं (नैनीताल)
लालकुआं कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हल्दूचौड़ में जय अरिहंत इंस्टीट्यूट के सामने एक सर्राफा (सुनार) व्यवसायी के घर चोरों ने 30 लाख रुपए का सोना और लगभग साढ़े चार लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की जानकारी तब पता चली जब सर्राफा व्यवसायी दिल्ली से वापस अपने घर को लौटा। पीड़ित सुनार नितेश वर्मा पुत्र सुरेश चंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बीती 20 तारीख को दिल्ली में अपने परिवारजनों के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे और आज दिनांक 22 अप्रैल को शाम को वह वापस हल्दूचौड़ स्थिति अपने आवास पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर में चोरी हो चुकी है उन्होंने बताया कि उनके पास लगभग 30 तोला सोना और साढ़े 4 लाख रुपए की नगदी थी जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया।
उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल और लालकुआं कोतवाल दिनेश फर्त्याल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकार दीपशिखा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है साथ ही पूर्व में चोरी की घटनाओं में शामिल पाए गए संदिग्धों से भी पूछताछ की जाएगी फिलहाल मामले की गनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
