उत्तराखंड
Lalkuan Breaking: कांग्रेस से इन्हें मिला टिकट तो शुरू हो सकता है इस्तीफों का दौरा:- सूत्र, खुलकर नाराजगी आ रही सामने
लालकुआं।
नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं तो वहीं लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी की ओर से स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है जबकि भाजपा ने सक्रिय और वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रेमनाथ पंडित को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया है।
कांग्रेस की पार्टी की बात करें तो यहां कई नाम सामने आ रहे थे मगर सबसे प्रबल दावेदार के रूप में नगर पंचायत लालकुआं के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामबाबू मिश्रा की बहु श्रीमती अस्मिता का नाम सामने आया है और संभावना जताई जा रही है कि पार्टी आलाकमान उन्हें टिकट दे सकती है?
ऐसी खबर लालकुआं शहर में जंगल में किसी आज की तरह फैल चुकी है और जानकारी मिलते ही कांग्रेस के कई पदाधिकारी और सामान्य कार्यकर्ता अंदर खान विरोध में उतर आए हैं जबकि कई नेतागढ़ तो उनके बाहरी होने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर भी टिप्पणी कर रहे हैं।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यदि श्रीमती अस्मिता को कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो यहां बड़े पैमाने पर इस्तीफों का दौर शुरू हो सकता है।
पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की नाराजगी इस बात पर सामने आई है कि किसी लालकुआं निवासी व्यक्ति को ही टिकट मिलना चाहिए जो लंबे समय से नगर पंचायत क्षेत्र में रहकर ही कांग्रेस पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहा है।
सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करके यही जताया जा रहा है कि अब लालकुआं की जनता को रुद्रपुर से आए एक उम्मीदवार को चुनना पड़ेगा इससे बेहतर है कि किसी स्थानीय नेता को ही तवज्जो दी जाए सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात पर भी टिप्पणी की जा रही है कि अब तक एक नेता जिन्हें ओबीसी सीट आरक्षित होने पर पूरी तरह से समर्थन देने की बात की जा रही थी मगर अब सुर बदले हुए हैं और किसी अपने की चाहत में बाहर से लाकर लालकुआं क्षेत्र में पैराशूट प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतार रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।