उत्तराखंड
लालकुआं/दिल्ली। दिशा कमेटी के डायरेक्टर युवा भाजपा नेता ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन
लालकुआं/दिल्ली। युवा भाजपा नेता ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन
दिशा कमेटी नैनीताल के डायरेक्टर एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के बागेश्वर जिला प्रभारी हल्दूचौड़ निवासी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा से मुलाकात कर दो महत्वपूर्ण बिंदुओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उन्होंने कहा कि तीनपानी बाईपास पर एनएचएआई के द्वारा रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज में ड्रेनेज सिस्टम नही होने के कारण लोगों के घरो, खेतों में वर्षाकाल में पानी आने पर आम जन मानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्षाकाल के पानी के ड्रेनेज के लिए सिस्टम बनाये जांए साथ ही जो सर्विस मार्ग बन रहा है वहां पर नहर की चौडाई को बढाया जाए और उस पानी को अन्यत्र छोडा जाए जिससे लोगों के घरों एवं फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि प्लानिंग के तहत कार्य कर जल निकासी की सिस्टम को सही व्यवस्था के तहत करने के निर्देश दिये जाएं। पूर्व में ड्रेनेज का प्रस्ताव नही था आबादी बढने से ड्रेनेज की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा उन्होंने दूसरी मांग के तहत कहा कि रामपुर से लेकर काठगोदाम तक बन रहे निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 109 पर कहीं पर भी फुट ओवर ब्रिज नहीं है जिससे कि सड़क पार करने के लिए महिलाओं, स्कूली बच्चों और आम जनमानस के लिए दुर्घटनाओं का खतरा बना रहेगा इसलिए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण कराया जाए ताकि सड़क पार करने में आम जनमानस को परेशानियों को सामना न करना पड़े।