उत्तराखंड
लालकुआं/हल्द्वानी। इस विभाग के अधिकारी का हुआ ट्रांसफर, क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश, राजकीय सेवा के साथ जनसेवक व गरीबों के मसीहा के रूप में बनाई थी अहम पहचान, तत्काल ट्रांसफर रोकने की उठी मांग……
इस अधिकारी के स्थानांतरण से क्षेत्रवासियों में उबाल………….. कहा तत्काल शासन-प्रशासन उनका स्थानांतरण रोके……………
लालकुआं। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक हल्द्वानी लालकुआं का चंपावत स्थानांतरण हो जाने पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े तमाम गणमान्य लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनका स्थानांतरण रोकने की मांग की है।
लंबे समय से हल्द्वानी एवं लालकुआं क्षेत्र में सरकारी राशन वितरण के कार्य का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे साथ ही क्षेत्र में तमाम सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाने वाले क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल का स्थानांतरण चंपावत कर दिया गया, यह भनक जैसे ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों को लगी तो उन्होंने तत्काल शासन प्रशासन से रवि सनवाल का स्थानांतरण रोकने की मांग की है, नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के सभासद दीपक बत्रा और वार्ड नंबर 6 के सभासद हेमंत पांडे ने कहा की रवि सनवाल द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान निर्धनों की अत्यंत मदद की, साथ ही कोरोना काल के दौरान उन्होंने ऐसे असहाय एवं बेसहारा लोगों की राशन देकर मदद की जोकि उस दौरान दयनीय स्थिति से गुजर रहे थे, उन्होंने कहा कि रवि सनवाल ने सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई है, क्षेत्र के अनवरत विकास कार्यों को गति देने के लिए उनका स्थानांतरण रोकना आवश्यक है, इसलिए शासन-प्रशासन तत्काल रवि सनवाल का स्थानांतरण रोकते हुए क्षेत्र की सुद्रढ़ राशन वितरण प्रणाली को बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।