उत्तराखंड
लालकुआं। बिंदुखत्ता में विद्युतीकरण के मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने विधायक और सरकार के प्रति कही ये बात……..
लालकुआं।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी सलाहकार समिति के सदस्य हेमंत नरूला ने बिंदुखत्ता क्षेत्र में नए विद्युत पोल और स्थाई विद्युत कनेक्शन लगाए जाने के सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने पूरे मामले पर क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट को धन्यवाद प्रेषित किया है। इसके अलावा उन्होंने सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को भी धन्यवाद दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बिंदुखत्ता क्षेत्र में विद्युतीकरण की समस्या से क्षेत्रवासी लंबे समय से परेशान थे मगर सरकार और क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट के अथक प्रयासों से आखिरकार बिंदुखत्ता वासियों की इस बड़ी समस्या का हल हो सका है। उन्होंने कहा कि अब बिंदुखत्ता में नए विद्युत पोल से लेकर स्थाई विद्युत कनेक्शन दिए जाने का आदेश भी जारी हो चुका है जिसका सभी क्षेत्रवासियों ने भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कदम दर कदम विकास कार्यों को बढ़ावा देने का काम कर रही है और इसी क्रम में यह उपलब्धि यहां के बाशिंदों को मिली है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में हल्दूचौड़ में बने अस्पताल और मोतीनगर में निर्माणाधीन उप जिला चिकित्सालय को जनता को समर्पित करेंगी ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का पहिया तेज गति से घूम रहा है और प्रदेश में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी विकास कार्यों को तेज गति से प्रारंभ करवाने पर धन्यवाद प्रेषित किया है।