उत्तराखंड
लालकुआं (बड़ा खुलासा) नगर पंचायत लालकुआं का बड़ा कारनामा, एक लाख रुपए का काम, तीन लाख रुपए से भी अधिक में कर डाला
लालकुआं (नैनीताल) खुलासा
लालकुआं कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक नहीं स्व माया बिष्ट की स्मृति में गांधी नगर वार्ड नंबर 2 में बनाए गए स्मृति द्वार में भी बड़ा घोटाला सामने आया है आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक यहां पूर्व चेयरमैन कैलाश पंत के कार्यालय/घर के पास बनाया गया स्वर्गीय माया बिष्ट की स्मृति में द्वार एक लाख, दो लाख नहीं बल्कि 3 लाख से भी अधिक की लागत का है जिसकी तस्वीर भी साथ में पोस्ट की जा रही है।
वही हल्द्वानी से लेकर लालकुआं क्षेत्र में लगे बड़े-बड़े यूनीपोल की बात करें तो एक यूनीपोल एक लाख रुपए में सामान्य कीमत जबकि उच्च क्वालिटी का यूनिपोल अधिकतम डेढ़ लाख रुपए की लागत का बन जाता है। वही उपनिरीक्षक रही स्व माया बिष्ट की स्मृति में बनाया गया स्वागत बार 3 लाख रुपए से भी अधिक की कीमत का बनाया जाना एक सोचनीय विषय है। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक इस द्वार को बनाने के लिए जेम पोर्टल का इस्तेमाल किया गया। वह भी अधिक से अधिक दाम पर यह भी सवालों के घेरे में है। लालकुआं कोतवाली में तैनात रहीं पूर्व महिला उपनिरीक्षक स्वर्गीय माया बिष्ट के पति स्वयं सरकारी विभाग में कार्यरत हैं और उनके जेठ दीवान सिंह बिष्ट (दानी भाई) नगर पंचायत लालकुआं के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं एवं लगातार द्वितीय कार्यकाल प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप में निभा रहे हैं ऐसे में नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों के नाम पर इतना बड़ा गोलमाल समझ से परे है। यह मामला तब सभी के सामने आया जब एक आरटीआई के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। बताते चलें कि स्वर्गीय माया बिष्ट के नाम के पर बनाया गया स्मृति द्वार तीन लाख रुपए से भी अधिक की कीमत का है। जो अब सवालों के घेरे में है।
इसी क्रम में अगला खुलासा RTI के माध्यम से………वार्ड 1 में