उत्तराखंड
Lalkuan (Nainital) लालकुआं पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता एवं हास्य कलाकार संजय मिश्रा, देखें रिपोर्ट:-
Lalkuan (Nainital) लालकुआं पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता एवं हास्य कलाकार संजय मिश्रा, देखें रिपोर्ट:-
बॉलीवुड में हास्य कलाकार के तौर पर अपनी पहचान बन चुके अभिनेता संजय मिश्रा का लालकुआं पहुंचने पर स्थानीय पत्रकारों एवं व्यापारियों ने उनका स्वागत किया, इस दौरान पत्रकारों एवं व्यापारियों ने उन्हें मां पीतांबरी को समर्पित एक पुस्तक भेंट की।
वहीं संजय मिश्रा ने कहा कि वह अपनी बीमार मदर इन लॉ को देखने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं इसके अलावा उनका उत्तराखंड से पारिवारिक और गहरा नाता बना हुआ है इस मौके पर उनके साथ समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश कोषाध्यक्ष एसके राय भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि संजय मिश्रा अपने परिवार के रिश्तेदारों से मिलने और उनकी कुशलक्षेम जानने के लिए यहां पहुंचे हैं। संजय मिश्रा के देवभूमि उत्तराखंड पहुंचने पर क्षेत्र के व्यापारियों एवं पत्रकार बंधुओ ने उनका तहे दिल से स्वागत किया।