उत्तराखंड
लालकुआं (नैनीताल) जनता के दिलों पर अभी से राज करने लगा ये युवा नेता, नाम है……….कोश्यारी
लालकुआं (नैनीताल) जनता के दिलों पर अभी से राज करने लगा ये युवा नेता, नाम है……….कोश्यारी
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
उत्तराखंड राज्य के ही मूल निवासी को जब कुछ तथा-कथित पैराशूट बता कर वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं मगर इन सब बातों को दर किनारे करते हुए युवा नेता आज आम जनमानस सहित युवाओं की धड़कन बन चुका है, इतना ही नहीं निकाय चुनाव में जो लोग पैराशूट प्रत्याशी को अपना मसीहा मानकर झंडा उठा रहे थे वही आज आगामी विधानसभा के चुनाव में एक लोकप्रिय युवा नेता को पैराशूट बता कर स्वयं अपनी खिल्ली उड़ा रहे हैं।

जी हां………बात की जा रही है युवा भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी की जो आज आम जनमानस से लेकर युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय होता जा रहा है, इतना ही नहीं बच्चे, बड़े, बुजुर्ग मातृशक्ति सभी उनका सम्मान कर रहे हैं। वर्तमान समय की बात करें तो दीपेंद्र कोश्यारी आज एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिनकी मदद से कई लोगों के रुके हुए काम बनना प्रारंभ हो चुके हैं।
भले ही वह भाजपा की राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं मगर उनका व्यक्तित्व सामान्य व्यवहार की तरह ही है, भाजपा व क्षेत्रवासियों द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किए गए सामाजिक समरसता सहभोज की तर्ज पर दिखने वाले एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिससे यह साबित हो सकता है कि उनकी एंट्री से कई राजनेताओं में खलबली मची हुई है और उससे मिलता जुलता कार्यक्रम भी लालकुआं विधानसभा में आयोजित किया गया, फिलहाल पूरे मामले पर गौर करें तो दीपेंद्र कोश्यारी आज जनता के दिलों की धड़कन बन चुके हैं और वास्तव में एक लोकप्रिय नेता के रूप में नजर आ रहे हैं हालांकि उनकी राह आसान नहीं हैं मगर संगठन, समाज और आम जनमानस का सहयोग मिला तो…………..क्रमशः
