उत्तराखंड
लालकुआं (नैनीताल) डीएम वंदना के निर्देश के मात्र 8 दिन बाद काम हुआ शुरू, क्षेत्रवासियों ने ली चैन की सांस, देखें रिपोर्ट:-
लालकुआं (नैनीताल)
डीएम वंदना के निर्देश के मात्र 8 दिन बाद काम हुआ शुरू, क्षेत्रवासियों ने ली चैन की सांस
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
बीती 21 जून को जिलाधिकारी वंदना ने राजीव नगर बंगाली कॉलोनी क्षेत्र का दौरा किया था और यहां व्यापक जलभराव वाले क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा था कि इस क्षेत्र में तत्काल बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिसके महज 8 दिन बाद ही आज कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसके चलते प्रभावित क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।
गौरतलब है कि लंबे समय से क्षेत्रवासी बरसात के पानी की निकासी की मांग कर रहे थे मगर तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ निरीक्षण किया जा रहा था मगर समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका था। वहीं जिलाधिकारी वंदना बीती 21 जून को लालकुआं पहुंची और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
उन्होंने राजीव नगर बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में स्वयं पहुंचकर मानसून सीजन में प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया था इस दौरान उन्होंने तत्काल विभागीय अधिकारियों के निर्देशित करते हुए बरसात के पानी की निकासी के लिए नाला बनाने के निर्देश जारी किए थे जिसके आठ दिन बाद ही कार्य प्रारंभ हो गया है।
वहीं क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है क्योंकि इस क्षेत्र में हो रहे जलभराव की वजह से लोगों को आवागमन करने में दिक्कत तो हो ही रही थी साथ ही घरों में पानी चले जाने की वजह से लोगों के घरेलू सामान का भी नुकसान हो रहा था।