उत्तराखंड
(लालकुआं) नवनियुक्त RPF इंस्पेक्टर तरुण वर्मा ने किया कार्यभार ग्रहण, यात्रियों को सुरक्षित यात्रा और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना बताया प्राथमिकता
लालकुआं (नैनीताल)
रिपोर्ट- शैलेन्द्र कुमार सिंह
रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं में नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने आज 10 अक्टूबर को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता स्थानीय जनता एवं यात्रियों से बेहतर सामंजस्य बनाने की है ताकि रेलवे सुरक्षा बल पर लोगों का विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा कि लोकल यात्रियों विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों को यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी वह पूरी तरह से तत्पर हैं। उन्होंने आरपीएफ का सरकारी नंबर 9760541712 भी जारी किया है ताकि लोग अपनी समस्याएं सीधे उन तक पहुंचा सकें इसके अलावा जीआरपी और स्थानीय पुलिस से भी सामंजस्य बनाकर काम किया जाएगा। गौरतलब है कि तरुण वर्मा इससे पूर्व बतौर सब इंस्पेक्टर काशीपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी सेवाएं दे रहे थे और प्रमोशन होकर प्रभारी निरीक्षक के तौर पर उन्होंने लालकुआं रेलवे जंक्शन पर अपना कार्यभार संभाला है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल जल्द ही रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाएगा इसके अलावा सिविल वर्दी में भी कर्मियों को तैनात किया जाएगा जिसमें जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस का सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने ट्रेनों के माध्यम से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में कहा कि उनके द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर चेकिंग अभियान चलाए जाने की योजना है इसके अलावा ट्रेनों में भी यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।