उत्तराखंड
लालकुआं न्यूज़। भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के चुनाव प्रचार में पहुंचकर स्टार प्रचारक व सांसद अजय भट्ट ने फूंकी जान, विधायक भी रहे मौजूद
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
संसाद व स्टार प्रचारक अजय भट्ट ने लालकुआं में भाजपा के अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियों के लिए किया रोड शो
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने लालकुआं पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित और सभी सात वार्डों के सभासदों के लिए रोड शो किया और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को गिनाया और कहा कि डबल इंजन की सरकार में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हो रहे हैं और यदि यहां पर भाजपा का अध्यक्ष बना तो ट्रिपल इंजन की सरकार विकास कार्यों को तेज गति से काम करने को प्रतिबद्ध रहेगी।
उन्होंने लालकुआं की जनता से भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित सहित सभी सात वार्डों के सभासदों को जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने नगर के अधूरे पड़े विकास कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मालिकाना हक और बाईपास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है इसको लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है मगर वन भूमि होने की वजह से कुछ समस्याएं सामने आ रही हैं इसके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं।
वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि सांसद अजय भट्ट ने के समर्थन में जनता से वोट मांगा और आम जनमानस का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिला है यदि वह अध्यक्ष बने तो उनकी प्राथमिकता में सबसे पहले लालकुआं वासियों को 6 माह के भीतर मलिकानक और हाट बाजार में एक मल्टीपर्पज काम्प्लेक्स बनाया जाएगा जिसमें पार्किंग से लेकर दुकानें और सब्जी मार्केट बनाई जाएगी ताकि एक ही केंद्र में जनता को सभी सामान उपलब्ध हो सके इसके अलावा उन्होंने बताया कि कई विकास कार्य ऐसे हैं जिन्हें चेयरमैन बनने के बाद वह पूरा करेंगे।