उत्तराखंड
लालकुआं न्यूज़। बिन्दुखत्ता के ग्रामीणों ने अपनी इस मांग को लेकर तहसीलदार मनीषा बिष्ट के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन, देखें रिपोर्ट:-
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
शिक्षक की तैनाती को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता में स्थित प्राथमिक विद्यालय खुरियाखत्ता में तैनात एक शिक्षक जो लंबे समय से शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ है उन्हें विद्यालय से अन्यत्र भेज कर और किसी अन्य अध्यापक को विद्यालय में नियुक्त किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार मनीषा बिष्ट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर अभिलंब आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों को कहना है कि विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक हरिओम शर्मा पिछले दो वर्षों से लकवा ग्रस्त है एवं शारीरिक और मानसिक रूप से शिक्षण कार्य करने में असमर्थ हैं जिसकी वजह से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और उनका भविष्य भी खतरे में है। ऐसे में विद्यालय में किसी अन्य प्रधानाध्यापक की तत्काल व्यवस्था की जाए ताकि बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित न हो और उनका भविष्य सुरक्षित रहे। यदि जल्द ही आवश्यक कार्यवाही नहीं की जाती है तो ग्रामीण अग्रिम रणनीति बनाने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों में मुख्य रूप से सीता देवी, हरीश कार्की, प्रदीप, उमेश गिरी, हरीश सिंह, ललिता देवी, गीत देवी परगाई, पार्वती देवी, दीपा देवी, लता देवी, पुष्पा देवी, गोविंद चौहान, दरपान कोश्यारी आदि शामिल रहे।