उत्तराखंड
Lalkuan News: कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत निवासी LBS महाविद्यालय के छात्र ने सड़क दुर्घटना में उपचार के दौरान तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम
लालकुआं। राजकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के बीकॉम द्वितीय वर्ष के मेधावी छात्र करन जोशी पुत्र प्रेम बल्लभ जोशी उम्र 19 वर्ष निवासी डूंगरपुर हल्दूचौड़ 2 दिन पूर्व गौलापार से बुलेट मोटरसाइकिल द्वारा अपने दोस्त राजवर्धन के साथ घर को आते समय रास्ते में सड़क दुर्घटना में दोनों घायल हो गए थे।
उपचार के दौरान आज सुबह हल्द्वानी के निजी अस्पताल में करन जोशी ने दम तोड़ दिया। जैसे ही यह खबर क्षेत्र में फैली तो शोक की लहर व्याप्त हो गई।
भारी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्र के गणमान्य लोग अस्पताल में पहुंचे जहां मुखानी चौकी द्वारा पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।
करन के निधन की खबर से उसके पिता प्रेम बल्लभ जोशी, मां प्रेमा देवी और बड़ी बहन गीता जोशी बदहवास हो गए हैं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है, अत्यधिक मिलनसार प्रवृत्ति का करन पूरे क्षेत्र का लाडला तथा मेधावी छात्र था।
।इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करने के बाद वह एलबीएस से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था, तथा इस वर्ष बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था।

