उत्तराखंड
Lalkuan News: हल्द्वानी मेयर के बाद अब लालकुआं चेयरमैन “लोटनी” भी एक्शन मोड पर, रात्रि में……..
Lalkuan News: हल्द्वानी मेयर के बाद अब लालकुआं चेयरमैन लोटनी भी एक्शन मोड पर, रात्रि में……..
लालकुआं (शैलेन्द्र कुमार सिंह)
एक वर्ष के बाद नगर निकायों में नवनिर्वाचित बोर्ड का गठन होने के बाद शहर की सरकार ने अपना कामकाज संभाल लिया है ऐसे में जहां एक ओर हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट के अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है तो वहीं लालकुआं नगर पंचायत के युवा चेयरमैन सुरेंद्र सिंह लोटनी भी एक्शन मोड पर आ गए हैं।

उन्होंने रात्रि में अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर 1 स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का संकल्प लेते हुए अस्पताल के द्वारा को 24 घंटे खुले रखने का निर्देश दिया।
सुरेंद्र सिंह लोटनी ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी लोगों को जानकारी नहीं है कि लालकुआं के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि के समय भी चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध रहती हैं इसके अलावा जच्चा-बच्चा वार्ड भी 24 घंटे सक्रिय रहता है मगर कुछ लोग जानकारी के अभाव में हल्द्वानी या अन्य शहरों का रुख कर लेते हैं।
ऐसे में उन्होंने नगर की जनता से अपील की है कि यदि कोई भी समस्या हो तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं 24 घंटे खुला रहता है इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में मौजूद चिकित्सकों से भी बातचीत की और अस्पताल के रजिस्टर को भी चेक किया गया जिसमें सब कुछ सामान्य पाया गया।
कहा कि नगर की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है इसको लेकर वह लगातार प्रयासरत भी रहेंगे।

