उत्तराखंड
Lalkuan News: वार्ड नंबर 3 से भाजपा के सभासद प्रत्याशी सचिन अग्रवाल ने तेज किया चुनाव प्रचार, गिनाईं प्राथमिकताएं
Lalkuan News: वार्ड नंबर 3 से भाजपा के सभासद प्रत्याशी सचिन अग्रवाल ने तेज किया चुनाव प्रचार
लालकुआं
जवाहर नगर वार्ड नंबर 3 से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत सभासद प्रत्याशी सचिन अग्रवाल ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उन्होंने विकास के रोड मैप को तैयार करते हुए वार्ड नंबर 3 में बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान चला रखा है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता का उन्हें व्यापक जन समर्थन मिल रहा है और वह सभासद बनने के बाद वार्ड नंबर 3 में विकास कार्य को धार देने का काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 3 को आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित किया जाएगा साथ ही स्ट्रीट लाइट से लेकर शौचालय, आंतरिक मार्गों का सुदृढ़ीकरण, टाइल्स युक्त और गड्ढा मुक्त सड़कों का निर्माण करेंगे इसके अलावा जनहित के तहत वह वार्ड नंबर 3 की जनता के समक्ष आने वाली किसी भी परेशानी का समाधान करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी का पूरा संगठन चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है और पूर्व के समीकरणों को बदलने के लिए सचिन अग्रवाल को जिताने का संकल्प लेकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।