उत्तराखंड
लालकुआं न्यूज़:- हल्दूचौड़ स्थित एक भू-खंड विवाद प्रकरण में भाजपा नेता के खिलाफ सीएम कार्यालय पहुंची शिकायत
लालकुआं न्यूज़:- हल्दूचौड़ स्थित एक भू-खंड विवाद प्रकरण में भाजपा नेता के खिलाफ सीएम कार्यालय पहुंची शिकायत
लालकुआं (नैनीताल)
लालकुआं तहसील के अंतर्गत हल्दूचौड़ के ग्राम बमेंठा बंगर खीमा में एक भूखंड पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सहित अन्य लोगों द्वारा बेवजह की आपत्ति जताने पर पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रार्थी मोहित चंदोला निवासी बिन्दुखत्ता एवं हिमांशु कुमार निवासी रुद्रपुर ने संयुक्त रूप से दिनांक 6 मई 2025 को विक्रेता तरसेम सिंह निवासी-बहेड़ी जनपद बरेली से बमेठा बंगर खीमा में एक भूखंड जिसकी रजिस्ट्री से पूर्व हल्का पटवारी से हिस्सा तस्दीक,खसरा,सीलिंग प्रमाण पत्र सहित समस्त नियमावली का पालन करते हुए क्रय किया था, जिसकी रजिस्ट्री भी हो गयी थी।और मौके पर क्रेता से कब्जा भी प्राप्त कर लिया गया था।
तत्पश्चात प्रार्थीगणों ने दाखिल-खारिज हेतु समस्त प्रपत्रों के साथ दिनांक 9 मई को आवेदन भी कर दिया था, प्रार्थीगणों ने क्रय किए गए उक्त भूखंड पर 20 जून को तारबाड़ भी कर दी थी। मगर उसी दिन तरुण बंसल जो स्वयं को एक प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्ति एवं भाजपा से जुड़ा हुआ बताते हैं उन्होंने अपने सहयोगियों दिनेश अग्रवाल, कृतिक भट्ट, डिंपल मदान, अमन वर्मा, प्रकाश चंदोला एवं अन्य व्यक्तियों के साथ हमारी भूमि पर जबरन प्रवेश कर की गई तारबंदी को उखाड़ कर फेंक दिया। इसकी जानकारी जैसे ही प्रार्थी को लगी तो प्रार्थी ने मौके पर पहुंचकर डायल 112 हेल्पलाइन और हल्दूचौड़ चौकी पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने के निर्देश दिए और मामला राजस्व विभाग को सौंपने को कहा। इस दौरान विवाद उत्पन्न करने वाले लोगों ने अन्य दस्तावेज दिखाकर भ्रम उत्पन्न करने की भी कोशिश की और पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने के बाद भी उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा जेसीबी के माध्यम से प्रार्थीगणों द्वारा खरीदी गई भूमि पर पुनः अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने पुनः जेसीबी मशीन को भूमि से हटवाया। शिकायत में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस प्रकरण में ज्योति भट्ट नाम की महिला ने आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु समय मांगा था मगर आज तक कोई भी आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई जिसकी वजह से प्रार्थीगणों की दाखिल खारिज प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। इतना ही नहीं प्रार्थीगणों द्वारा बार-बार देखा गया है कि भाजपा नेता तरुण बंसल, कानूनगो मनोज कुमार अन्य एक पटवारी जो इस क्षेत्र के नहीं है उनके साथ बिना किसी सूचना के जमीन की नाप-जोख करते देखे गए हैं जो नियम के विरुद्ध है, इसलिए प्रार्थीगणों द्वारा मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई गई है। इधर मोहित चंदोला ने बताया कि पूरे प्रकरण में सभी लोगों द्वारा मिलकर कोई षड्यंत्र रचा जा रहा है इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है और उम्मीद जताई है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री उन्हें जरूर न्याय दिलाएंगे।
