उत्तराखंड
LALKUAN NEWS : कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा का खुला चुनाव कार्यालय, गिनाई प्राथमिकताएं, कई कांग्रेसी दिग्गज रहे मौजूद
LALKUAN NEWS : कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा का खुला चुनाव कार्यालय, कई कांग्रेसी दिग्गज रहे मौजूद
लालकुआं (शैलेन्द्र कुमार सिंह)
लालकुआं पंचायत सीट से अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा का चुनाव कार्यालय जवाहर नगर वार्ड नंबर 3 में मुख्य हाइवे पर शिव मंदिर के पास खोला गया है इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित तमाम दिग्गज और वरिष्ठ कांग्रेसीजन मौजूद रहे। डॉ अस्मिता मिश्रा अपने समर्थकों और कांग्रेसी नेताओं के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला रही हैं और उन्हें अपार जनसमर्थन भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने नगर के विकास कार्यों पर जानकारी देते हुए बताया कि नगर में रोडवेज की समस्या है, साथ ही मालिकाना हक को लेकर भी मामला अधर में लटका हुआ है इसके अलावा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना और क्षेत्र के विकास कार्यों को बढ़ावा देना उनकी पहली प्राथमिकता है। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि सभी कांग्रेसजन संगठित हुआ डॉ अस्मिता मिश्रा को चुनाव लड़ा रहे हैं और लालकुआं नगर के विकास की बात करें तो इस क्षेत्र का विकास ही कांग्रेस पार्टी ने किया है क्योंकि जब उनके ससुर रामबाबू मिश्रा नगर पंचायत लालकुआं के चेयरमैन थे तब भी नगर में अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए और अब उनकी बहू भी इसी नक्शे कदम पर चलेंगी। क्योंकि जनता का अपार समर्थन कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा को मिल रहा है। वहीं चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर मौजूद तमाम कांग्रेसजनों ने एक सुर में डॉ अस्मिता को जिताने का संकल्प लिया।