उत्तराखंड
Lalkuan News: स्मार्ट मीटर के विरोध और स्टेडियम निर्माण को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, देखें इंटरव्यू:-
Lalkuan News: स्मार्ट मीटर के विरोध और स्टेडियम निर्माण को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, देखें इंटरव्यू:-
लालकुआं। स्मार्ट विद्युत मीटर और प्रीपेड मीटर के विरोध में बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में क्षेत्र के तमाम कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एसडीएम तुषार सैनी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इस दौरान शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के तत्काल निर्माण को भी ज्ञापन भेजा गया।
यहां लालकुआं तहसील में एकत्र हुए कांग्रेसी पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि स्मार्ट विद्युत मीटर और प्रीपेड मीटर की वजह से लोगों को वर्तमान और भविष्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इसके अलावा लगातार विद्युत दरों में भी बढ़ोत्तरी की जा रही है जिसका असर आम जनमानस पर पड़ रहा है सरकार इस पर तत्काल रोक लगाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।
वही कांग्रेसियों ने शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के निर्माण को लेकर भी ज्ञापन सौंपा है कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया था साथ ही इसका शिलान्यास भी हो चुका था मगर सत्ता परिवर्तन के बाद से ही यह मामला अथर में लटका है।
इससे साफ जाहिर होता है कि शहीदों का सम्मान करने की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी किस कदर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का अपमान कर रही है।
इस मौके पर एकत्र हुए सभी कांग्रेसी पदाधिकारियों और भाकपा-माले के नेताओं ने कहा कि यदि इन मामलों में सरकार कोई ठोस नीति नहीं अपनाती है और जन सरोकारों को ध्यान में रही रखा जाता है तो फिर पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
वहीं उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने कहा कि बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन की प्रति उन्हें सौंपी है जिस पर वह है आवश्यक कार्यवही अमल में लाएंगे।