Connect with us

उत्तराखंड

Lalkuan News: श्री राधे-राधे सेवा समिति के तत्वाधान में श्री रामकथा के दूसरे दिन भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें रिपोर्ट और फोटोज:-

लालकुआं (रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह)


श्री राधे राधे सेवा समिति के तत्वाधान में 25 एकड़ रोड स्थित भोले मंदिर के समीप फॉरेस्ट कंपाउंड में हो रही नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा के द्वितीय दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी इस दौरान कथा वाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा “मयंक” द्वारा कथा वाचन करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और संपूर्ण क्षेत्र व पंडाल भगवान राम के भजनों से गुंजायमान हो उठा।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News: जानवर को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार, अधिवक्ता की मौत

श्री राम कथा की द्वितीय दिवस श्री धाम वृंदावन से पधारे आचार्य कथावाचक डॉ पंकज मिश्रा “मयंक” ने कहा कि जैसे तारी बजाने से वृक्ष पर बैठे पक्षी भाग जाते हैं ठीक उसी प्रकार रामकथा सुनने के बाद मन का संशय अपने आप दूर हो जाता है।

उन्होंने श्री रामचरित मानस की रचना कैसे हुई इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी पुराणों, चारों वेदों, 6 शास्त्र और ग्रंथो निचोड़ को निकालकर श्रीरामचरितमानस की रचना की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बजट न्यूज़। 12 लाख रुपये तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, मध्यमवर्गीय परिवार पर मोदी सरकार मेहरबान

जिसका वर्णन करते हुए उन्होंने श्रोताओं को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का नाम चाहे भाव से चाहे कुभाव से, आलस्य से या सोते-जागते, उठते बैठते जैसे भी हो किया जा सकता है।

भगवान राम के नाम से व्यक्ति का उद्धार हो जाता है और मुक्ति को भी पा जाता है।

इस मौके पर मुख्य रूप से समिति के संरक्षक राम बाबू मिश्रा, अध्यक्ष संजीव शर्मा मुख्य यजमान और कोषाध्यक्ष जीवन कबडवाल, उमेश चंद्र तिवारी, हरीश नैनवाल, कुलदीप मिश्रा, पंचमलाल कश्यप, भोलाराम, महेश कश्यप, शैलेन्द्र राठौड़, दिलीप सिंह, राजेन्द्र अग्निहोत्री, अशोक पाठक, धर्मवीर मौर्य, बीएन शर्मा, राजीव शर्मा सहित तमाम समिति के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे। जबकि जोड़ा घर (जूता-चप्पल) की सेवा निशुल्क रूप से श्री शिव शक्ति सेवा दल लालकुआं द्वारा की जा रही है।

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823